विधायक ने बांटे ग़रीबो व् असहायों को कम्बल
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)शीत लहरी व् हाड़ कपाऊ ठण्ड से राहत दिलाने के लिए रुदौली तहसील परिसर में क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने अल्हवाना,ममरेज नगर,भेलसर,महगू का पुरवा,खैरनपुर,जहान पुर,करीम पुर,बरई,जखौली आदि गांवों के गरीब असहाय महिलाओं व पुरुषों को चार सौ पचास से अधिक कम्बल का वितरण किया गया।इस मौके पर एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,कानूनगो राम केवल यादव,विश्वनाथ सिंह,अनुपम वर्मा,बृजेश कुमार,कुलदीप सोनकर,राज किशोर सिंह,संतोष यादव,रामप्रेस यादव,रामराज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।