पत्रकार हत्याकांड को लेकर उपजा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। विगत दिनों प्रतापगढ़ जिले में न्यूज रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह को मांग पत्र सौंपा। यूपी जर्नलिस्ट्स के उपजा के जिला महामन्त्री दीपक निर्भय ने कहा कि इस घटना के बाद पत्रकार जगत में खासा आक्रोश है क्योंकि यह रोजाना हो रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार में पत्रकारों की हत्या और उनके परिजनों का उत्पीड़न हो रहा है और उसके अलावा पत्रकारों पर जानलेवा हमला हो रहा है। जबकि यह वही पत्रकार है कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच में पहुंचाते हैं और उनको प्रदेश सरकार की द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत भी कराते हैं। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे ही पत्रकारों पर सरे शाम माफियाओ द्वारा हमला करवाया जाता है जिसमें उनकी जान भी चली जाती है। बाराबंकी में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा की जिला इकाई के पदाधिकारियो ने महामहिम राज्यपाल महोदया को जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह के माध्यम से एक ज्ञापन देकर आवगत कराया है कि रेणुका श्रीवास्तव जो सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी हैं। उनको सरकारी नौकरी दी जाए जिससे उनके घर का जीवन यापन हो सके और साथ ही 50 लाख रुपये की मदद भी सुलभ श्रीवास्तव के परिजनों को दी जाए। ज्ञापन सौंपने वाले पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष बी त्रिपाठी, जिला महामंत्री दीपक निर्भय, संजय कुमार सिंह, राजेश पांडे अनूप, मान बहादुर सिंह, आशीष वर्मा आदि मौजूद रहे।

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

Don`t copy text!