झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार बनने से बीमार लालू को मिली बड़ी संजीवनी
https://www.smnews24.com/?p=3077&preview=true
पटना: राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने से राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है. लालू प्रसाद यादव की बांछें भी खिली हुई हैं. दरअसल इसका एक बड़ा कारण भी है. लालू इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं और हेमंत सोरेन की सरकार बनने से लालू प्रसाद के साथ वह सख्ती नहीं की जाएगी जो भारतीय जनता पार्टी की रघुवर दास सरकार में उन पर होती थी.
लालू की बढ़ सकती हैं सुविधाएं, कड़ाई से मिलेगी निजात
रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव की सुविधाएं बढ़ सकती हैं. उनके साथ हो रही सख्ती भी कम हो जाएगी. भाजपा सरकार में लालू प्रसाद पर जेल मैनुअल को पूरी तरह से लागू कर दिया गया था और सप्ताह में दो दिन ही मुलाकातियों को उनसे मिलने की इजाजत होती है. जेल मैनुअल को पूरे तरीके से लागू कर दिए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव को कोई सुविधा वहां मिल नहीं रही थी. प्रावधानों के अनुसार ही लालू प्रसाद को सुविधाएं दी जा रही थी. अब वहां हेमंत सोरेन की सरकार है और लालू को वहां अपनी सरकार होने का अहसास होना हो गया है. लालू के साथ इतनी बंदिशें अब नहीं रहेंगी और उनको कुछ सुविधाएं भी मिल सकती हैं.
इलाज के लिए मिल सकती है पैरोल और फरलो की सुविधाएं
लालू प्रसाद यादव बीमार चल रहे हैं. जेल में उनकी तबीयत भी काफी खराब रहती है. उनके परिजन और पार्टी के नेता कई बार इलाज के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर चुके थे लेकिन उनको सुविधाएं नहीं मिल रही थी. अब हेमंत सोरेन की सरकार से उनको पैरोल मिल सकता है. सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में उनके पैरोल पर बाहर आने की चर्चाएं थी लेकिन फिलहाल वे पैरोल पर बाहर नहीं आएंगे. माना जा रहा है कि राजनीतिक विवाद से बचने के लिए ही शपथ ग्रहण समारोह के लिए पैरोल नहीं मांगा गया है. हालांकि लालू प्रसाद को पैरोल और दूसरी सुविधाएं बहुत जल्द मिलनी शुरू हो जाएंगी.