पूर्व में काशीपुर में तैनात एसआई नरेशपाल सिंह को चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने मारी टक्कर

https://www.smnews24.com/?p=3087&preview=true

हल्द्वानी (महानाद): बुधवार की रात साढ़े 12 बजे देवलचैड़ में चेकिंग कर रहे टीपीनगर चैकी इंचार्ज नरेश पाल सिंह ने बाइक सवार को रोका तो उसने टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से चैकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया और फिर स्थिति गंभीर होने पर ठंडी सड़क स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार रुद्रपुर की ओर भाग गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार चैकी इंचार्ज रात अपने साथियों के साथ देवलचैड़ चैराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने हल्द्वानी से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो उसने उन्हें टक्कर मार दी। चैकी इंचार्ज के सड़क पर गिरते ही बाइक सवार भाग गया। साथियों ने नरेशपाल को एसटीएच के बाद प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। उन्हें सीसीयू में रखा गया है।

एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश चंद्र ढौडियाल, कोतवाल संजय कुमार भी अस्पताल पहुंचे और नरेशपाल सिंह का हाल जाना। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बाइक सवार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Don`t copy text!