संगठन के हर सिपाही का सम्मान सर्वोपरि: सतीश वर्मा
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
30 किसानों ने ली भाकियू की सदस्यता
बाराबंकी। विकास खण्ड बंकी के ग्राम ज्योली (शहाबपुर) में भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत‘ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शामिल गांव के ढाई दर्जन किसानो ने संगठन की नीतियों, उद्द्येश्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की और संकल्प लिया कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संगठन की नीतियों को बढ़ाएंगे। रविवार को ज्योली गांव में भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित किसान चैपाल में 30 किसानों में संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालो में मुख्य रूप औतन्श वर्मा, विशेष वर्मा, मुकुन्दी लाल, राम कुमार, बजरंग सिंह, मन्टू वर्मा, सर्वेश कुमार, हुकुम सिंह, रवि वर्मा, उमाकांत, पुरुषोत्तम कुमार, रामू, राजेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, विनय आदि शामिल रहें। किसान चैपाल को सम्बोधित करते हुए जिला संरक्षक उत्तम वर्मा ने कहा कि एकता में ताकत है। किसान एकजुट रहेंगे तो अन्याय और जुल्म के खिलाफ लड़ सकेंगे। भाकियू ने हमेशा किसान हितों की लड़ाई लड़ने के साथ कार्यकर्ताओ के मान सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष किया है। मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ‘रिन्कू‘ ने कहा कि संगठन के हर सिपाही का सम्मान सर्वोपरि है इससे कभी समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से रामानंद वर्मा, कृष्णपाल बबलू, रईस अहमद, वसीम अहमद, अंकित तिवारी, सुशील कुमार, सन्दीप आदि उपस्थित रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489