खण्ड विकास अधिकारी ने किया देवाशीष का सम्मान

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

मसौली बाराबंकी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत चक मजरे रहरामऊ निवासी देवाशीष वर्मा के लेफ्टिनेंट बनने पर सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह ने गुलदस्ता एव भारतमाता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट देवाशीष वर्मा का सम्मान करते हुए खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि मेरे क्षेत्र के प्रतिभाशाली देवाशीष ने भारतीय सैन्य बल में मुकाम हासिल कर क्षेत्र ही नही समाज व जनपद का नाम रोशन किया है। बीडीओ श्री कुशवाह ने लेफ्टिनेंट देवाशीष वर्मा को आशीष वचन देते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एडीओ सहकारिता शैलेन्द्र कुमार, एडीओ कृषि देवेंद्र सिंह, लेखाकार राकेश श्रीवास्तव, पंचायत सचिव मनीष शुक्ला, के.के. सिंह, प्रिया श्रीवास्तव, तकनीकी सहायक अजय कुमार वर्मा मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!