धूमधाम से निकली शिव की बारात

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

रामनगर बाराबंकी। हाथी ना घोड़ा न कौनिव सवारी पैदल ही आईहौं द्वारे हे भोले नाथ इस धुन के साथ गाजे बाजे के साथ तहसील क्षेत्र के ग्राम सिरौली कला से महादेवा के लिए निकली शिव बारात। शिव बारात पश्चात सिरौली कला में देवाधिदेव महादेव की सपरिवार सहित राम भक्त हनुमान की मूर्ति स्थापना की गई। आचार्य पंडित नीरज मिश्रा तथा यजमान पंडित कृष्ण मुरारी व उनकी धर्मपत्नी शिवधरा द्वारा शास्त्रीय विधि द्वारा हवन पूजन कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाने के पश्चात देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक करवाया गया। प्राण प्रतिष्ठा पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शिव भक्तों ने प्रसाद पाया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रवण कुमार मिश्र, श्रीमती कोमल मिश्रा, विनय कुमार पाठक, अतिन मिश्रा, सौरभ पाठक, सुंदरलाल, इंद्रसेन, जितेंद्र मिश्रा, देव कुमार, घनश्याम मिश्रा, गंगा प्रसाद पाठक, ज्ञानेश कुमार आदि मौजूद रहे

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!