रोजगार सेवकों ने अवर अभियन्ता लघु सिंचाई को सौंपा ज्ञापन
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
मसौली, बाराबंकी। ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में ब्लाक के रोजगार सेवकों ने अपनी समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन नामित अधिकारी अवर अभियन्ता लघु सिंचाई आर के प्रकाश को सौंपा। विकास खण्ड मसौली के सभागार में ज्ञापन से पूर्व ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक की गई। जिसमें ईपीएफ की कटौती की धनराशि रोजगार सेवकों के यूएनए खाते में हस्तांतरित कराई जाये जिससे उनको कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ मिल सके।
बिना रोजगार सेवकों के हस्ताक्षर के कोई नरेगा योजना की पत्रावली विकास खण्ड मसौली में फीडिंग एवं भुगतान न किया जाए। ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं पंचायत सचिवों के साथ खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सामूहिक समीक्षा बैठक आहूत की जाए। जिससे नरेगा में प्रगति बाधित न हो। ग्राम रोजगार सेवकों का अप्रैल 2021 से अब तक मानदेय का भुगतान किया जाये। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। जिला महामंत्री दिलीप यादव ने कहा कि रोजगार सेवकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। साथ ही रोजगार सेवक अपने अपने क्षेत्रों में 02 -02 कार्य चलाते रहने की अपील की जिससे मजदूरों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध हो सके। इस मौके पर विकास खण्ड मसौली के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार राव, उपाध्यक्ष संजय मौर्या, महामंत्री अनूप कुमार वर्मा, पूणेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, सत्य नाम, सोनू बाला, निधि वर्मा, सरला, रंजीत कुमार, गंगा कुमार आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211