गाँव गाँव मे जल्द खुलेंगे सीएससी तहत डाक घर
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
52 पोस्ट ऑफिस के लोगो को सीएससी के माध्यम से ट्रेनिंग दी गयी
बाराबंकी। जिले के शहरी क्षेत्र में डाक घरो से सीएससी की सुविधा लोगो को मिल रही थी अब गांव में खुले डाक घरो से भी जल्द ही सीएससी की सुविधा शुरू की जाएगी जिसके लिए आज प्रधान डाक घर मे जिले के 52 लोगो को ट्रेनिंग दी गयी सीएससी और डाक विभाग की साझा पहल से अब गांव के डाक घरो में एक छत के नीचे भारतीय डाक विभाग और सीएससी की सुविधा भी लोगो तक पहंुचाई जाएगी जिस के लिये आज जिला मुख्यालय में जिले के 52 पोस्ट ऑफिस के लोगो को सीएससी के माध्यम से ट्रेनिंग दी गयी जिसमे सीएससी के द्वारा दी जा रही सेवाओ के बारे में लोगो को प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग डी गयी जिस से ये लोग आम जनता को सीएससी की सुविधा प्रदान कर सके। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी अभी तक गाव और शहरों में लोगो को अपनी सुविधा दे रहे थे इसी क्रम में आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी आम जन लोगो को सीएससी की सुविधा भी आसानी से मिलेगी जिसके लिये आज जिले के चयनित 52 पोस्ट ऑफिस के अधिकारियो को ट्रेनिंग दे दी गयी है जिसमे लोगो को लाइव ट्रेनिंग प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग का आयोजन किया गया डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से इलेक्शन पोर्टल के माध्यम से 5 सर्विसेज जिसमे प्रिंटिंग, नया संसोधन, लेबर पंजीकरण, पेंशन सेवा के अंतर्गत श्रम योगी मानधन, किसान मानधन, नेशनल पेंशन योजना, व्यापारी मानधन योजना, एम्प्लॉयमेंट सेवा गवर्मेन्ट 2 सिटीजन सेवा में 4 सेवा बिजनेस 2 सिटीजन में टूर और ट्रेवल्स में बस, ट्रेन और प्लेन के टिकेट, गाडियों के लिये फास्ट टैग की सेवा, शिक्षा से जुडी सेवा बैंकिंग, बीमा, आई टी आर रिटर्न व अन्य सेवा अब डाक घर से आम लोगो के लिये शुरू कर दी गयी है। इस अवसर अधीक्षक डाकघर ऐ.के. अवस्थी ने बताया की अभी जिले के शहरी क्षेत्र के 38 डाक घरो में सुविधा शुरू हुई थी उसके बाद 52 ग्रामीण डाक घरो से सुविधा शुरु होने से गांव के लोगो को डाक घरो से सीएससी की सुविधा मिलेगी। जिला प्रबंधक रवि वर्मा ने बताया कि डाक घरो के माध्यम से शहरी क्षेत्र में सुविधा शुरु की गई थी उसके बाद अब गांव के डाक घरो में भी इसकी सुविधा शुरू की जाएगी पहले चरण में 52 ग्रामीण डाक घरो का चयन किया गया है।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270