अज्ञात कारणों से लगी आग

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चक मजरे रहरामऊ में वुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से छप्परनुमा एक घर की ग्रह गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। अग्निकांड में करीब 20 हजार का नुकसान हुआ है। ग्राम चक निवासी कलाम पुत्र मोहम्मद हुसैन के छप्परनुमा मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से घर के अंदर रखी राशन सामग्री के अलावा कपड़े व बिस्तर आदि जलकर राख हो गयी। आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए परेशान ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।

जान पर खेल कर दुधमुंही को बचाया

धू धू कर जल रहे छप्परनुमा घर के अंदर सो रही डेढ़ वर्षीय रुएबा के रोने पर कलाम जान पर खेलकर बच्ची को आग की लपटों से निकाल लाया। मौके पर पहुँचे ग्राम प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्मा ने मदद का आश्वासन दिया है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

Don`t copy text!