12 जुलाई से एटा में जेल भरो आंदोलन …….

डीजल, पैट्रोल, गैस, खाद, बीज महगाई सहित जनसमस्याऔं का समाधान न होने की बजह से आक्रोशित किसान पशुओं सहित 12 जुलाई से एटा में जेल भरो आंदोलन करेंगे

आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 07.07.2021 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की बैठक एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर संपन्न हुई उक्त बैठक में तय किया गया कि देशब्यापी किसान आंदोलन एवं किसानों की स्थानीय समस्याओं के समाधान न होने की वजह से किसानों मैं काफी आक्रोश व्याप्त है उक्त बैठक में किसानों ने अग्रिम रणनीति तैयार करते हुए तय किया कि 12 जुलाई को एटा मैं हजारों किसानों के सहयोग से जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसमें चरणबद्ध तरीके से लाखों किसानों को जेल भरो आंदोलन से जोडा जाएगा निरंतर गिरफ्तारी देने का शिलशिला जारी रहेगा अगले दिन 13 जुलाई से सभी किसान अपने अपने नजदीकी थाने में पशुओं सहित गिरफ्तारी देंगे और जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा और अंत में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी एटा अंकित अग्रवाल जी को सोंप लम्बित मांगों के निस्तारण सहित निम्नलिखित मांगो को प्रमुख रूप से उठाया गया।

1 :-भारत सरकार द्वारा तीनों काले कानूनों को तत्काल रद्व किया जाए।

2 :- स्वामी नाथन आयोग की शिफारिशें लागू करते हुए गेहूं – 5000, धान – 5000, सरसों – 8000, मक्का – 4000, बाजरा – 4000 आदि फसलों का उचित मूल्य तय कर किसानों को उत्पादन की खरीद की गारंटी दी जाए।

3 :- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का गारंटी कानून बनाकर उससे कम पर.खरीद करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

4 :- किसान आयोग का गठन किया जाए और उसका सदस्य एवं अध्यक्ष प्रगतिशील किसानों को बनाया जाए।

5 :- किसान सम्मान योजना को 500 से बढाकर 10000 रू प्रतिमाह किया जाए ताकि किसानों के घर की रसोई का खर्च चल सके।

6 :- सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर दलालों एवं ब्यापरियों का गेहूं खरीदा गया है आम किसानों का नहीं खरीदा गया है जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर एटा सहित प्रदेश के सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए 15 जुलाई तक सरकारी खरीद चालू रखी जाए एवं अलीगढ़ – आगरा मण्डल सहित प्रदेश के सभी किसानों का गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर ईमानदारी के साथ अनवरत रूप से जब तक सभी किसानों का गेहूं न विक जाए तब तक खरीदा जाए एवं क्रय केंद्रों पर खरीद न होने की बजह से मजबूरी वश जिन किसानों ने मण्डी मैं 1500 रू प्रति कुंटल बेचने की बजह से हुए घाटे की सरकार तत्काल भरपाई करे।

7 :- माचुआ राजवाह की सैफन की सफाई सहित सभी राजवाह नहरों की टैल तक सफाई कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाए।

8 :- बैबर ब्रांच नहर स्थित अम्रतपुर गांव पर तत्काल पुल का निर्माण कराया जाए।

9 :- किसान नेता अखिल संघर्षी सहित 40 किसानों के विरुद्ध 11 अप्रैल को मिरहची थाने में लिखाए गए मुकद्दमा को तत्काल रद्व किया जाए।

10 :- शराब के पीने से अलीगढ़ में सेकडों लोगों की जान चली गई है पूर्व में भी जनपद एटा के अलीगंज मैं भी वडी संख्या में एक साथ काफी लोगों की म्रत्यु हुई थी इसलिए उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में शराब को तत्काल बंद कराया जाए।

11 :- एटा मण्डी मैं खाधान्न बैचकर किसान सहर होकर अपने घर जाते हैं तो अलीगंज तिराहा पर दिन में ही खुलेआम लूट लिया जाता है वहीं पर झुग्गियों में रह रहे लोगों के द्वारा अवैध शराब का कारोबार बीचों बीच किया जाता है उक्त चोराहे की निगरानी रखने के लिए कैमरा लगाए गए थे जिसे तोड़ दिया गया लेकिन कभी कोई बडी से बडी वारदात होने पर भी कठोर कार्यवाही नहीं होती उपरोक्त झुग्गियों को हटवाकर लोगों को कांशीराम कालोनी में शिफ्ट किया जाए एवं चौराहे की 24 घंटे निगरानी बढाई जाए।

12 :- डीजल, पैट्रोल, खाद, बीज, विजली कीमत में लगातार हो रही ब्रद्वि को रोखते हुए गरीब, मजदूर किसानों को आधे मूल्य पर उपलब्ध कराई जाए।

13 :- ग्रामीण क्षेत्र एवं नलकूप को मिलने वाली विधुत सप्लाई मानक के अनुसार दिलाई जाए और शहरों को 24 घंटे निर्बाध विधुत सप्लाई दिलाई जाए ताकि गरीब, मजदूर, किसानों के बच्चे भी सुविधा अनुसार शिक्षा ग्रहण कर सकें।

14 :- गेहूं की फसल के समय 23 मार्च को जलेसर क्षेत्र में औलाब्रष्टि से फसल वर्वाद हो गई थी पीडित किसानों की प्रशासन द्वारा सूची भी तैयार की गई थी लेकिन डिमांड लेटर न भेजने की बजह से पीडित किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला है उक्त मुआवजे को तत्काल दिलाया जाए।

उक्त प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेन्द्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, अनिल सोलंकी राष्ट्रीय प्रवक्ता, आशुतोष जिलाप्रवक्ता, शिवशंकर फौजी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Don`t copy text!