एटा। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व कार्यां की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्रों का सत्यापन तीन दिन में करें। सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करें।
डीएम ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाएं। स्वामित्व योजना के तहत जिन ग्रामों में ड्रोन सर्वे किया गया है, उनमें खतौनी हर हाल में 15 अगस्त तक उपलब्ध कराई जाए। कोरोना के कारण मृत लोगों के परिवारीजनों की वरासत समय से दर्ज करें। वहीं शासन के निर्देशानुसार उनके परिवारीजनों को पात्रता के अनुसार कृषि, आवास आदि को पट्टा आवंटन की कार्रवाई की जाए। बैनामा होने के बाद दाखिल-खारिज की कार्रवाई समय से होनी चाहिए।
बैनामा वन क्लिक पर तहसीलदार के पोर्टल पर पहुंचना चाहिए। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में शराब की दुकानों पर जाकर पुलिस की मदद से चेकिंग करें। दस बड़े बकाएदारों पर प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। सभी आरसी पोर्टल पर आनलाइन दर्ज की जाएं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अमीनों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाए। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सभी उप जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, एआरटीओ हेमचन्द गौतम आदि रहे।