खण्ड विकास अधिकारी ने मतदान स्थल का लिया जायजा

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

मसौली बाराबंकी। आगामी 10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख पद के लिए होने वाले मतदान को लेकर खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह ने मतदान स्थल ब्लाक सभागार में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। आगामी शनिवार को होने वाले ब्लाक प्रमुख पद के मतदान को लेकर तैयारियों में सरकारी अमला जुटा रहा 93 सदस्यीय क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मतदान शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की नजर में ब्लाक सभागार में होगा जिसके लिये हो रही तैयारियों का जायजा खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह ने लिया तथा शांतिपूर्ण मतदान के बैरकटिंग एव सीधे सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के लिए कैमरे लगाने के निर्देश दिये। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत गंगाप्रसाद श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक राकेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

आरसीपी सिंह को केंद्रीय इस्पात मंत्री मनोनीत होने पर राजनाथ शर्मा ने दी बधाई

बाराबंकी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी, राज्यसभा सदस्य एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को भारत सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री मनोनीत किये जाने पर गाँधी जयंती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने उन्हें बधाई दी। श्री शर्मा ने बताया कि पटना के रहने वाले रामचंद्र प्रसाद सिंह का कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश रहा। प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उन्होंने जनपद बाराबंकी में 90 के दशक में जिलाधिकारी के तौर पर लब्ध प्रतिष्ठ प्रशासक के रूप में ख्याति अर्जित की। लगभग साढ़े तीन साल के लंबे कार्यकाल में उन्होंने गरीबों और पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया। उनका एक ईमानदार राजनेता और कुशल प्रशासक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि आरसीपी सिंह का बाराबंकी से बहुत पुराना और आत्मीय रिश्ता रहा है। प्रशासक के बाद राजनेता के तौर पर उनकी छवि सख्त और दूरदर्शी फैसले लेने की रही है। अपने काम से ही अपनी पहचान बनायी। ईमानदार राजनेताओं और कुशल और कर्तव्यनिष्ठ प्रशासकों की इस अकाल-बेला में ‘कर्म ही पूजा’ मानने वाले आरसीपी सिंह युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बने रहेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि आज की समझौतापरस्त और अवसरवादी राजनीति व राजनेताओं के लिए उनका जीवन मिसाल है। उन्होंने सदैव पॉपुलिज्म की जगह अपने कर्तव्य, अपने सिद्धांतों और राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी। अडिग, अविचल होकर उन्होंने अपना कर्तव्य पालन किया और राह में आने वाली हर चुनौती का सामना निडरतापूर्वक किया। किसी भी कीमत पर कभी भी समझौता नहीं किया। उनका भारत सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री बनना जनपद बाराबंकी के लिए गौरव की बात है। श्री शर्मा ने कहा कि आरसीपी सिंह ने प्रशासनिक सेवा में रहते हुए अपने दायित्यों का निर्वहन तन्मयता और ईमानदारी से किया। सेवानिवृति के बाद वे राज्यसभा के लिए चुने गए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेशकीमती रत्न में से एक आरसीपी सिंह जी जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। सार्वजनिक जीवन में उनके उल्लेखनीय योगदान और राष्ट्र-सेवा अविस्मरणीय है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!