रेनू वर्मा निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। भाजपा उम्मीदवार ने नेताओं पर मदद न करने का आरोप लगाते हुए अपना पर्चा वापस ले लिया है। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से भाजपा नेताओं के होश उड़ गए। लगभग ढाई बजे सपा कार्य कर्ताओं के साथ भाजपा उम्मीदवार सपना चौहान ब्लाक सिरौलीगौसपुर पहुंच कर चुनाव अधिकारी एसडीएम सुरेंद्र पाल को अपना नामांकन वापस लेने का पत्र सौंपा। इसी के साथ सपा उम्मीदवार रेनू वर्मा निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बन गई।सपा उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने पर सपा कार्य कर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद सपना चौहान पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के समक्ष चुनाव कार्यालय पर पहुंची। उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने करते हुए कहा कि सपना चौहान समाजवादी पार्टी में रहकर ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा के साथ क्षेत्र में विकास का काम करेंगी। इस मौके पर जैदपुर विधायक गौरव रावत, मौलाना असलम, विजय कुमार यादव, अमरेन्द्र सिंह, बब्लू, अजीत कुमार यादव, बीके सिंह, जुल्फी मियां, हाजी निसार मेहंदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!