दिल्ली में बदमाश बेखौफ, दिनदहाड़े सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में नाबालिग युवती पर कुल्हाड़ी से किए कई वार, हालत गम्भीर
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
नईदिल्ली। जिला दक्षिण-पश्चिम मोती बाग पुलिस को सोमवार दोपहर डेढ बजे के करीब एक युवती पर जानलेवा हमला होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को घायल अवस्था में सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया, यहां लड़की की स्थिति अति-नाजुक बनी हुई है। वह आईसीयू में भर्ती है तथा उसका इलाज जारी है। दक्षिण-पश्चिम उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने मीडिया के समक्ष बताते हुए कहा कि घायल नाबालिग पीड़ित एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है घर के पास में ही रहने वाला (20) वर्षीय प्रवीण उर्फ प्रदीप कई दिनों से नाबालिग-पीड़िता को उससे दोस्ती करने के लिए कह रहा था। पीड़िता के मना करने के बावजूद भी वह स्कूल से आते-जाते समय उसका पीछा करते हुए रास्ता रोक कर उसे परेशान करता आ रहा था। स्कूल बंद होने की वजह से नाबालिग युवती अपने पिता के साथ मोती बाग मेट्रो-स्टेशन पर बनी दुकान पर बैठ रही थी। करीबन पन्द्रह दिन पहले आरोपित ने पीछा करते हुए युवती का दुकान से आते समय पहले उसका रास्ता रोका, पीड़िता के मना करने पर उसने नाबालिग को धमकी देते हुए कहाकि 13 जुलाई को मैं तेरे जन्मदिन से पहले तुझे खत्म कर दूंगा। उसकी जानलेवा धमकी से खौफजदा हुई नाबालिग किशोरी ने यह बात अपने घर वालों को बताई। सोमवार दोपहर के समय जैसे ही पीड़िता अपने घर से बाहर दुकान पर जाने के लिए निकली, पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी प्रदीप ने नाबालिग युवती पर सरेआम कुल्हाड़ी का घातकनुमा वार उसके सिर के पास, दूसरा उसकी आंख पर और पीठ पर जानलेवा वार करने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस हत्या के प्रयास मामले के मद्देनजर आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय जानकारी जुटाते हुए फरार चल रहे आरोपित की धरपकड हेतु गहनता से तलाश करने में जुटी है। अब देखना यह है कि पुलिस हत्या के प्रयास के फरार मुजरिम को कितनी जल्दी अपनी गिरफ्त में ले पाती है।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714