कांग्रेस चली भाजपा की राह,यू पी प्रदेश अध्यक्ष का एक चेहरा ऐसा भी!

हलचल शुरू हो चुकी है

*कांग्रेस चली भाजपा की राह,यू पी प्रदेश अध्यक्ष का एक चेहरा ऐसा भी*!

उ.प्र.मे सियासी हलचल शुरू हो चुकी है और ऐसे मे सभी राजनितिक दल अपनी अपनी सियासी बिसात बिछाने मे लग गए है l गौर तलब बात यह है कि कांग्रेस जहाँ एक तरफ अपनी डूबती हुई नय्या को बचाने मे कोई कोर कसर नहीं बाकी रख रही है वही उ.प्र.कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कांग्रेस की लुटिया डुबोने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे है जिसकी तस्वीरें आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के लखनऊ आगमन पर देखने को मिली जब गाँधी प्रतिमा पर मौन धरने पर बैठी अपनी नेता से मिलने उ.प्र.महिला कांग्रेस कमेटी मध्य जोन की उपाध्यक्ष व मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंच से उतार दिया यही नहीं कांग्रेस मे शामिल हुए बसपा के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की भी अनदेखी की गई l अजय कुमार लल्लू का कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं की इस तरह उपेक्षा किया जाना कांग्रेस को मुसीबत मे डाल सकता है वही कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गाँधी उ.प्र.मे मुसलमानों का साथ लेकर आगामी 2022 मे अपनी गिरती हुई साख बचाने मे नज़र आ रही है मगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का मुस्लिम नेताओं को हाशिये पर रखा जाना कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकता जिसे कांग्रेस हाई कमान को समझना होगा l प्रियंका गाँधी का चार दिनी यू पी दौरा कई मायनों मे महत्त्वपूर्ण लगता है वही कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का मुस्लिम तुष्टिकरण प्रियंका गाँधी के सपनों को चकना चूर करते नज़र आ रहे l आपको बता दे कि यू पी महिला कांग्रेस कमेटी मध्य ज़ोन की उपाध्यक्ष उरूसा राणा मुल्क के उस शख्सियत की बेटी है जिनके घर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी माथा टेका है जिनके कद के आगे प्रदेश अध्यक्ष का कद काफ़ी बौना लगता है l

Don`t copy text!