बकरीद को लेकर ईदगाह कमेटी की बैठक

बाराबंकी

बकरीद के त्यौहार को लेकर ईदगाह कमेटी ने बेगमगंज में मुगल दरबार हॉल में एक बैठक की जिसमें कमेटी के अध्यक्ष उमेर किदवई साहब ने सभी सदस्यों की एक राय से बताया कि पीरबटावन स्थित ईदगाह में बकरीद की नमाज करोना व सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अदा नहीं की जाएगी उन्होंने कहा की बकरीद की नमाज लोग अपने अपने घरों मैं अदा करें इस मौके पर कमेटी के सेक्रेटरी हाजी शहाब खालिद ने कहा कि लोग बकरीद के मौके पर कुर्बानी करते समय साफ सफाई का खास ख्याल रखें जिससे कि किसी प्रकार की गंदगी ना हो व जहां भी कुर्बानी करें बंद जगह पर करें जिससे कि किसी को कोई भी परेशानी ना हो इस मौके पर ईदगाह इमाम मौलाना अबूजर साहब, जमाल भाई,इरफान कुरैशी, हाजी उसामा अंसारी ,ताज बाबा राइम ,मोहम्मद तैयब बब्बू ,मुजीब उद्दीन अंसारी ,रेहान अंसारी ,आदिल अंसारी, सलमान अंसारी ,मोहम्मद शमीम, जावेद अहमद जेठू ,मोहम्मद आसिफ,. हाजी अशफाक आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे

Don`t copy text!