नौकरी के नाम पर दो युवकों से मंत्री का सचिव बताकर ठगे 80 हजार
बाराबंकी जनपद बाराबंकी के उधौली के एक युवक ने स्वमं को कैबिनेट मंत्री का विशेष सचिव बताकर बेरोजगारो को नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से ठगीकर 80 हजार रुपये ठग लिए और ठग करने वाले युवक के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर व मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है। पूर्व में ठगी का शिकार हुए युवकों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाये जाने की गुहार की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुईं।
आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर निवासी अंकुर गुप्ता पुत्र सूर्य नारायण गुप्ता ने आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए यह आरोप लगाया था,कि सर्वेश यादव उर्फ़ एस0के0सिंह पुत्र स्वामी दयाल यादव जो ग्राम ऊधौली थाना सफदरगंज का निवासी है वह स्वमं को समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का विशेष सचिव बताता था। उसने मुझसे व मेरे मित्र चंद्रभान सिंह पुत्र रामनाथ सिंह निवासी कस्बा इचौली थाना टिकैतनगर से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी तरीके नियुक्ति पत्र देकर ₹75000 नगद व ₹5000 बैंक ट्रांसफर (कुल 80 हजार) के द्वारा ले लिए कहा कि जाकर तुम दोनों अपनी नौकरी ज्वाइन कर लो। जब प्रार्थी ने नौकरी ज्वाइन करने के लिए उक्त पते पर पहुंचे तो वहां पता चला कि नियुक्त पत्र फर्जी था तथा यह सब उनकी एक कूट रचित सुनियोजित योजना थी पीड़ित ने जब सर्वेश यादव उर्फ़ एस0के0सिंह से मिलकर उससे अपना पैसा मांगा, तो उसने उसे धमकाया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम दोनों को जेसीबी से यही खोदवा कर गड़वा दूँगा पीड़ित ने उक्त घटना से परेशान होकर पहले पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर उक्त मामले में न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई थी। लेकिन पीड़ित ने हतास होकर अब मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर व जनसुनवाई पोर्टल पर उक्त मामले की शिकायत कर जल्द न्याय दिलाये जाने की माँग की है।