एटा। रविवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश राहत के साथ ही आफत भी लेकर आई। सकीट क्षेत्र में बिजली गिरने से एक पशुपालक की मौत हो गई। वहीं आगरा रोड पर कोतवाली देहात के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा अन्य छुटपुट घटनाएं भी हुई हैं। वहीं शहर में लोगों को बारिश बंद होने के बाद भी घंटों तक जलभराव से जूझना पड़ा।
रविवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। दो-तीन बार बारिश की हल्की बूंदें भी गिरीं। दोपहर बाद धूल भरी तेज हवा चलने के बाद तेज बाशि शुरू हो गई। आधे घंटे से ज्यादा समय तक झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों के चेहरे खिल उठे। तमाम लोग सड़क, छत व अन्य खुले स्थानों पर बारिश का आनंद उठाते नजर आए। गर्मी से काफी हद तक निजात मिली। वहीं किसानों की खेती को तो अमृत मिल गया। लंबे समय से वह बारिश का इंतजार कर रहे थे। धान की रोपाई और मक्का आदि की सिंचाई के लिए बारिश की बेहद जरूरत थी।
बारिश के बीच थाना सकीट क्षेत्र के गांव चिलमापुर में बिजली गिरी। इसकी चपेट में आए पशुपालक रामखिलाड़ी (40) की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रामखिलाड़ी गांव के बाहर जंगल में पशुओं को चरा रहे थे। तभी तेज बारिश शुरू हो गई। रामखिलाड़ी खेतों में पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी बिजली तेज आवाज के साथ कड़की और पीपल के पेड़ पर गिर गई। इससे झुलस कर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं कोतवाली देहात परिसर के बाहर गिरी बिजली से आसपास के लोग भयभीत हो गए। थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार किसी मुकदमे के संबंध में पकड़ी की गई है। इसके स्वामी को सूचना दी जाएगी।
Related Posts