सगाई कर बनाए शारीरिक संबंध,10 लाख दहेज नहीं मिला तो युवक ने तोड़ी शादी
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक डॉक्टर के यहां रिसेप्शन पर काम करने वाले युवक ने युवती से सगाई की। इसके बाद उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। दोनों परिवारजनों ने मिलकर शादी की तिथि तय कर। शादी की तारीख तय करने की बात करते हुए आरोपी परिवार ने दस लाख रुपये दहेज की मांग कर डाली। काफी कोशिशों के बाद भी जब युवती का परिवार दहेज नहीं दे पाया तो युवक के परिजवारनों ने शादी तोड़ने की धमकी दी।
मामले में आरोपी युवक पर दुष्कर्म और उसके परिवार के लोगों पर उत्पीड़न का मुकदमा रायपुर थाने में दर्ज हुआ है। रायपुर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर दी। बताया कि उसकी सगाई राहुल मेहरा निवासी सुमननगर धर्मपुर के साथ हुई। आरोप है कि युवक ने शारीरिक संबंध बनाए और बाद में दस लाख दहेज मांगा। राहुल, उसके पिता मुकेश, माता सरोज, बड़े भाई विशाल और उसकी पत्नी प्रिया पर केस हुआ है।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500