इटावा में दिनदहाड़े भाई-बहन से लूटपाट, पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों पकड़ा, लूट का सामान बरामद

शमीम अंसारी

इटावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार भाई बहन को बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े लूटपाट करके भाग रहे बदमाशों को चौबिया थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें तीन बदमाशों को गोली लगने के कारण घायल हो गए पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया भाई-बहन के साथ लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा। इस दौरान थाना प्रभारी और सिपाही घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाशों से बाइक और लूट का सामान भी जब्त किया। बदमाशों के पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया। पकड़े गए लुटेरों ने मैनपुरी, इटावा, कन्नौज और औरैया जैसे जनपदों में लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे
जानकारी के अनुसार चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़ित अंबरीष नाम का युवक अपनी बहन के साथ मंगलवार को बाइक से सैफई से बसरेहर जा रहे थे। तभी रास्ते में लोहिया के पुल पर तीन बदमाशों ने बाइक रुकवाकर तमंचे के बल पर उनसे लूटपाट की और बाइक छीनकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और बदमाशों को पकड़ने के लिए चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। इसी दरमियान पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने लूटी हुई बाइक के साथ तीन बदमाशों को आता देखा और रोकने का इशारा किया। इस पर तीनों बदमाश भागने लगे और पुलिस के ऊपर फायरिंग भी की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और तीनों को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को पैर में गोली भी लगी।
गोलीबारी में एक थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच का सिपाही घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उधर एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने मुठभेड़ में घायल बदमाशों का हाल-चाल लिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चौबिया के थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच टीम के एक सिपाही अरविंद घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए सैफई में भर्ती कराया गया पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे भूरे निवासी मधुरेश दलवीर एवं सल्लू का अंतर्जनपदीय गैंग है चौकी लूट की वारदात को अंजाम देते हैं पुलिस ने बताया कि दलित 24 मुकदमे दर्ज है वह मैनपुरी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है शीश लुटेरों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है

Don`t copy text!