बंकी ब्लॉक शिक्षा क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा : आरपी विदाई एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। शिक्षा जगत के क्षेत्र में शिक्षकों के कदम से कदम मिलाकर शिक्षा क्षेत्र बंकी को उच्चतम स्तर पर पहुंचाने वाले निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी आरपी यादव का स्थानांतरण के बाद विदाई व नवागंतुक खण्ड़ शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर का सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष त्रिवेदी के द्वारा किया गया। निवर्तमान बीईओ आरपी यादव ने अपने उद्बोधन में कहा सभी शिक्षकों के सहयोग से बंकी ब्लॉक शिक्षा क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। जिस प्रकार आप सभी ने मेरे कार्यकाल में सहयोग किया है उसी प्रकार आगंतुक बीईओ सुषमा सेंगर का भी सहयोग करें और बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करें। उनके कार्यकाल को याद करते हुए कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक भावुक हो उठे। बीईओ सुषमा सेंगर ने सभी शिक्षकों से कहा कि जो बेसिक शिक्षा के प्रति जो उमंग बनी है उसको हमसब मिलकर और आगे बढ़ाएंगे। प्राथमिक विद्यालय मनेरा की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी सिंह सिंह ने कहा कि निवर्तमान बीईओ के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि यह अविस्मरणीय पल है, जिसको कभी भुलाया नही जा सकता और श्री यादव को उनकी तस्वीर भेंट की। इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अरुणेन्द्र कुमार वर्मा मुन्ना, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, वेदप्रकाश, रवि बाला, संतोष त्रिवेदी, सूरज यादव, राजेन्द्र सिंह सहित अनेकों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!