जल भराव से घरों में पहुंचा गन्दा पानी, आक्रोश

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बरसात ने खोली विकास कार्यों की पोल

बाराबंकी। तहसील नवाबगंज स्थित ग्रामपंचायत पल्लहरी का है यहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि इन लोगों के घरों के सामने गाँव भर का पानी जमा हो रहा है जिसके चलते उन्हें गंदे पानी व कीचड़ में से होकर आना जाना पड़ता है यही नही बीमारियों का भी खतरा बना रहता है कुछ दिनों पूर्व गाँव में हुई मृत्यु पर भी इसी गंदे रास्ते से शव को ले जाया गया था। वही इस संबंध में ग्रामप्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आलम ने बताया कि पूर्व प्रधान की शह पर सारा खेल खेला जा रहा है यह लोग अभी प्रधानी से ही कब्जा किये हुए है जबकि इनके घर ग्रामसमाज की जगह पर दूसरी जगह बने हुए है। जिस जगह पर यह लोग कब्जा किये है वह अवैध कब्जा है। जब मैंने गाँव के हित में इसका विरोध किया तो मुझे कब्जाधारियों के द्वारा वकील के माध्यम से नोटिस दी गई कि इन लोगों को पट्टा कर दूं जो कि सरासर नियम के विरुद्ध है। मेरे लाख प्रयास के बावजूद सब जगह शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है जिसके चलते जहाँ एक ओर विकास कार्य ठप्प है तो वही कुछ लोगों की वजह से पूरा गाँव इसका खामियाजा भुगत रहा है। साथ ही जिला प्रशासन की अनदेखी व असंवेदनशील रवैये से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। जैसे लगता हो कि जिला प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा हो।

 

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!