तालेबान के डर से अफ़ग़ानिस्तान के पायलटों को भेजा जा रहा है यूएई

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

अफ़ग़ानिस्तान के पायलटों को तालेबान के डर से अब संयुक्त अरब इमारात भेजा जा रहा है।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालेबान के नियंत्रण के पश्चात इस देश के वे पायलेट जो भागकर उज़बेकिस्तान चले गए थे अब उनको संयुक्त अरब इमारात में एक अमरीकी सैन्य छावनी में स्थानांतरित किया जा रहा है।अफ़ग़ानिस्तान की समाचार एजेन्सी आवा ने न्यूयार्क टाइम्स के हवाले से बताया है कि वे विमान चालक जिनको अमरीकियों ने प्रशिक्षित किया था उन सबको उनके परिवार के सदस्यों के साथ संयुक्त अरब इमारात में एक अमरीकी सैन्य छावनी में स्थानांतरित किया जा रहा है।

इन्ही पायलेटों में से एक ने रोएटर्ज़ समाचार एजेन्सी को बताया कि उनको यूएई भेजने का काम 12 सितंबर से आरंभ हुआ है। इस अफ़ग़ानी पायलेट का कहना था कि यह काम, अमरीका और उज़बेकिस्तान के बीच हुए समझौते का परिणाम है। वाॅल स्ट्रीट जरनल ने बताया है कि इन अफ़ग़ानी पायलटों और उनके परिवार वालों की कुल संख्या 585 है।ज्ञात रहे कि हालिया कुछ वर्षों के दौरान अफ़ग़ानिस्तान की वायुसेना द्वारा तालेबान के ठिकानों पर हमलों में तालेबान को होने वाले जानी और माली नुक़सान की वजह से तालेबान ने एक गुट तैयार किया है जो अबतक अफ़ग़ानिस्तान के कई पायलटों की हत्या कर चुका है

Don`t copy text!