!!.बुंदेलखंड में महिलाओं एवं बेटियों को प्रोत्साहित महिला बाल विकास विभाग बिजावर में जनता को जन जागरूकता से योजनाओं का लाभ.!!
पंकज पाराशर छतरपुर
धरमपुरा व जटाशंकर परिक्षेत्र में पर्यवेक्षक श्रीमती स्मिता वर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में योजनाओं की समीक्षा पोषण आहार और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों को किया जागरूक
भोपाल l मध्य प्रदेश में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है, छतरपुर जिले के महिला बाल विकास विभाग बिजावर में परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी के निर्देशन में धरमपुरा एवं जटाशंकर परिक्षेत्र आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगातार 30 सितंबर तक पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम हो रहे हैं l पर्यवेक्षक श्रीमती स्मिता वर्मा द्वारा लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, घर में खुशहाली हो, बालिकाओं को समानता का अधिकार और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूक किया जा रहा है l स्वच्छता अभियान के तहत घरों में साफ सफाई रखने की सलाह दी जा रही है l पर्यवेक्षक श्रीमती स्मृति वर्मा ने कोरोना काल में भी महिलाओं के बीच हमसफर बन कर जनकार्य करती रही l बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और जागरूक करने के साथ शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है l आंगनबाड़ी केंद्रों धरमपुरा, शंकरपुर, वेदपुरा, बकसोई, मेदनीपुरा, पाटन, लखनकुवा, शाहगढ़ सहित अनेक ग्रामों में पहुंचकर बालिका जन्मउत्सव समारोह पूर्वक मनाया l क्षेत्र में जनता को शासन की योजनाओं को लाभ मिल रहा है l