राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद।
अशिस सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइमस लखनऊ उत्तर प्रदेश 9198981110
लखनऊ में पुलिस का खौफ दबंगों में खत्म होता दिख रहा।
राजधानी लखनऊ थाना हसनगंज अंतर्गत उस्मान,अल्ताफ, फुरकान, अमान नाम के दबंगों ने इमरान नाम के व्यक्ति को जान से मारने की करी कोशिश।बेहोश होने पर मरा समझकर छोड़ कर चले गए।सर में बांके से गहरी चोट, हाथ टूट गया 4 दिन ट्रामा सेंटर में रहने के बाद अब होश आया।
इमरान के पिता इम्तियाज थाना हसनगंज के चक्कर लगा लगा कर थक गए परंतु अभी तक उनकी एप्लीकेशन तक नहीं ली गई।
आखिर सवाल यह है की, हसनगंज पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही।पीड़ित इमरान और उसके पिता इम्तियाज ने मुख्यमंत्री और कमिश्नर लखनऊ से लगाई इंसाफ की गुहार।पीड़ित का कहना, इंसाफ नहीं मिला तो परिवार सहित कर लूंगा आत्महत्या।
अशिस सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइमस लखनऊ उत्तर प्रदेश 9198981110