साइकिल यात्रा का हुआ स्वागत

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य व आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर चतुर्थ वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा साइकिल यात्रा का आयोजन तेजपुर (असम) से नई दिल्ली तक किया गया। इसी के क्रम में साइकिल यात्रा बाराबंकी के शिवराम सिंह इंटर कालेज, पल्हरी पहुंची। शिवराम सिंह इंटर कालेज, पल्हरी बाराबंकी में साइकिल यात्रा के स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांसद श्री रावत द्वारा सभी साइकिल सवार कमांडेट व जवानों का माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक शिवकरन सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, एस.एस.बी. कमान्डेंट योगेश, शिवकुमार शर्मा, रवि रावत प्रमुख हरख, शुभम वर्मा, राजेश वर्मा, दिनेश चन्द्र रावत अन्य लोग उपस्थित रहे।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

 

 

 

Don`t copy text!