नहाने गये युवक की डूबकर मौत, शव की तलाश जारी
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के सिद्धौर चौकी के अंतर्गत सुसवाई गांव में शनिवार दोपहर नैया नाला दोस्तों संग नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। पुलिस व स्थानीय गोताखोरों द्वारा देर शाम तक शव की तलाश की जा रही थी। असंद्रा थाना क्षेत्र के सिद्धौर चौकी के अंतर्गत सुसवाई गांव के बाहर स्थित सुसवाई सुबेहा नैया नाला में गांव निवासी तीन दोस्तों के साथ नहाने गया राहुल चौहान (18) पुत्र विनोद चौहान बारिश से पूर्व ग्रामीणों द्वारा नाले में जगह-जगह मिट्टी खुदाई से वह गहरे गड्ढे में मौजूद पानी में डूब गया। इनके साथी रवि व गुलजार द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिद्धौर व आसपास के स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नाले के गहरे पानी में शव की खोज करते रहे। लेकिन इनके द्वारा देर शाम तक शव नहीं मिल सका। ग्रामीणों में बारिश से पूर्व नाले से जगह-जगह मिट्टी खुदाई किए जाने से गहरे गड्ढे में डूबने की चर्चा थी। जबकि मृतक युवक का भाई रोहित, पिता विनोद व नाना नौवमी का रो-रोकर बुरा हाल था। नाना नाती के डूबकर मौत होने की घटना से आहत था। वह नाती को जिंदा पाने के लिए यहां मौजूद व्यक्तियों के पैर पकड़कर बचाने की गुहार लगा रहा था। इस संबंध में एसएसआई कृष्ण बली सिंह ने बताया कि देर शाम तक शव नहीं मिल सका। स्थानीय गोताखोरों द्वारा शव की खोज की जा रही थी।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489