विद्युत विभाग की लापरवाही, चार दिनों से अंधेरे में डूबा किठैया गाँव
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566
देवीगंज बाराबंकी। फुंका ट्रांसफार्मर न बदले जाने से किठैया गांव पिछले 4 दिनों से अंधेरे में डूबा है। जेई से लेकर अधीक्षण अभियंता तक से शिकायते की गई लेकिन ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया। विद्युत उपकेंद्र देवीगंज के अंतर्गत आने वाले किठैया गांव में 4 दिनों पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था । गांव के निवासी पत्रकार अभिषेक सिंह ने बिजली विभाग के जेई और एक्सइन को इसकी सूचना देकर नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की थी। अधिकारियों ने 24 घंटे के भीतर समस्या का समाधान करने का अस्वासन दिया था परंतु 4 दिन बीतने के बाद भी फुंका ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है ।ग्रामीण 4 दिनों से अंधेरे में रहने को विवश है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा को इसकी जानकारी देकर ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की। विधायक ने बिजली महकमे के अधिकारियों से बात कर शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाने को कहा है।
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566