मुंबई । शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना इस समय मुंबई में छुट्टी पर आई हुई हैं। इस दौरान उन्हें हाल में अपनी मां गौरी और छोटे भाई अबराम के साथ गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया था। बताया गया कि सभी लोग न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए शाहरुख के अलीबाग वाले फार्म हाउस में गए हैं। इस सेलिब्रेशन में सुहाना के दोस्त भी शामिल हो गए हैं और उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में सुहाना के साथ अनन्या, आर्यन, अबराम और कजिन आलिया छिबा भी दिख रही हैं। बता दें कि आलिया ने ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हालांकि शाहरुख और उनका परिवार अक्सर अलीबाग के अपने फार्म हाउस पर दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचते हैं। बता दें कि सुहाना खान इस समय न्यू यॉर्क में फिल्म मेकिंग और ऐक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। हालांकि फैन्स उनके पिछले काफी समय से बॉलिवुड में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सुहाना की एक शॉर्ट फिल्म “द ग्रे पार्ट ऑफ द ब्लू” भी आई थी।
Related Posts