एटा। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार यादव ने सूचित किया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय एटा द्वारा दिनांक 24 सितम्बर 2021 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगभग 500 रिक्त पदों पर उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वीडियों कॉल के माध्यम से ऑनलाइन साक्षात्कार कर चयनित की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होनें कहा कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन sewayojan.up.nic.in पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता/आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23.09.2021 की सांय 03 बजे तक अवश्य कर दें। ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन करने में समस्या होने पर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500