सैनिकों को जमीन देने के नाम पर करोड़ों की ठगी_

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

संतकबीरनगर –अपना एक आशियाना हो ये हर किसी का सपना होता है, जिसे लेकर लोग अपनी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई भी लगा देते हैं. कुछ ऐसा ही सपना हमारे देश की सरहदों पर तैनात रहने वाले सेना के जवानों ने भी संजोया था, लेकिन उनके इस सपने को एक गैर सरकारी संस्थान रियल स्टेट कम्पनी के नाम-डायनमिकवे रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कानपुर के नाम पर सैनिको को अपने फरेब के जाल में फंसाकर बखिरा थाना क्षेत्र के अमरडोभा टोला तरकुलवा गांव निवासी अजीमुल्लाह अंसारी पुत्रबदरेआलम अंसारी ने इस तरीके से तोड़ दिया कि वे न केवल अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठे हैं,

 

बल्कि उन्हें जमीन या फ्लैट भी रहने के लिए नहीं मिला है. आरोप है कि अजीमुल्लाह ने हमारे सैनिकों से व सगे संबंधियों से जमीन देने के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए रियल स्टेट कंपनी के खाते मे डलवा दिया। और बार बार कहने पर बहानेबाजी करता रहता है और घर से भाग गया है और जब उसके पास फोन मिलाते हैं तो फोन बंद जाता है उसका भाई करीमुल्ला पुत्र बदरे आलम भी शामिल है. करीमुल्ला जो भी सूचना रहता है वह अपने भाई अजीमुल्लाह के पास भेजता रहता है । मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी का मालिक खुर्शीद अहमद पुत्र खलील अहमद बी 159 बाघा नगर यशोदा नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर का रहने वाला है जो अजीमुल्लाह के साथ हिस्सेदार है। इस दौरान रिटायर्ड सैनिकों राकेश कुमार,जगन्नाथ चौहान,विजयी यादव , हरिंदर यादव, रामजीत यादव, चंद्रदेव यादव अरुण यादव ,राम लौट यादव, अविनाश गौतम सहित अन्य सैनिको ने बखिरा थाना पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!