सड़क सुरक्षा सप्ताह का विधायक ने किया षुभाम्भ
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। आगामी 24 से 30 सितम्बर के मध्य द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के पहले दिन रामनगर विधायक षरद अवस्थी ने ई-रिक्षा को हरी झण्डी दिखाकर षुभारम्भ किया। इस मौके पर श्री अवस्थी द्वारा यातायात नियमों का अक्षरशः अनुपालन करने हेतु आम जनमानस से अपील की गयी। क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. पंकज सिंह, द्वारा जीवन में प्रत्येक क्षण को मात्रक होने की अपील करते हुए सड़क पर नियंत्रित गति से ही वाहन चलाने की बात कही गयी तथा सभी आगन्तुकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का समापन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पंकज सिंह द्वारा करते हुए ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘ विषय पर विस्तार से लोगों को जागरूक किया।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489