मीना मंच के निरंतर आयोजन से बालिकाओं में निर्भीकता आयी है : अर्चना यादव

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

नगर के परिषदीय स्कूलों में मना ‘मीना‘ का जन्मदिन, काटा केक व उड़ाई दावत

बाराबंकी। षुक्रवार को नगर क्षेत्र के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खास बन गया। रोज की तरह स्कूलों में बच्चे तो आए लेकिन उनको पढ़ाई के बीच में ही पार्टी मनाने की आजादी मिल गई। मौका मीना के जन्मदिन का था। मीना के जन्मदिन पर स्कूलों में केक कटा, मिठाइयाँ बंटी। चाय-समोसे के दौर चले। पूड़ी सब्जी की दावत भी हुई। धमाल भी हुआ और बच्चों को इस मौज मस्ती के बीच में ज्ञान भी परोसा गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र अर्चना यादव सुबह से ही मोबाइल हो गयीं और घूम-घूम कर स्कूलों में मीना के जन्मदिन का उत्सव देखती रहीं। इसी क्रम में नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुलरिया गार्दा बालक व कन्या में भी मीना का जन्मदिन बड़े ही जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की सभी बालिकाओं एवं बालकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तथा इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चों द्वारा उत्साह भरे माहौल में मीना के रूप में पॉवर एंजल द्वारा केक काटकर मीना का जन्मदिन मनाया गया। मीना मंच कक्ष को पूरा सजाया गया। कार्यक्रम में मौजूद नगर क्षेत्र की खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र अर्चना यादव ने बच्चों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मीना यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित एक काल्पनिक चरित्र है। 24 सितम्बर को मीना चरित्र को कहानी का रूप दिया गया था। इसीलिए प्रत्येक वर्ष 24 सितम्बर को मीना का जन्मदिन मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि मीना क्या है अब ये बात स्कूली छात्राओं को बखूबी समझ आ गई है और वे सब अब पहले से निर्भीक व निडर हुई हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि मीना, एक छोटी सी बालिका है जो लिंग-भेद, बालिका शिक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल श्रम, स्वास्थ एवं सफाई, अन्य प्रमुख समाजिक बुराइयों से लड़ती है। तथा मीना के आ जाने से बालिकाओं में आत्म अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास हुआ है और उनके साहस में वृद्धि हुई है, अब बालिकाएं सार्वजनिक मंच भी साझा करने लगी हैं। कार्यक्रम में मौजूद ए.आर.पी. मंजुला सिंह, ऋषि वर्मा व अरुण कुमार वर्मा ने बारी-बारी से बताया कि मीना एक ऐसा काल्पनिक चरित्र है जो बालिकाओं के मुद्दों को सरल एवं सहज रूप से समझने व समझाने के लिए बनाया गया है। मीना किरदार पर ही बारह कहानियां गढ़ी गई है, जो अंधविश्वास एवं रूढ़िवादिता के प्रति जागरूक करती हैं। इसके अतिरिक्त स्कूलों में मीना मंच का गठन किया जाता है, जिसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, जल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता, आत्म सम्मान, आत्मविश्वास, व्यक्तित्व का विकास व सहयोग की भावना को विकसित करना है। इस दौरान बच्चों ने न केवल ज्ञानपरक कहानियां सुनीं, बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग भी लिया। तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्चना यादव ने विजयी छात्र/छात्राओं को पुरुस्कृत कर उनका सम्मान किया एवं हमारे देश की विभिन्न महिलाओं का उदहारण देकर समस्त बालिकाओं के हौंसले भी बढ़ाया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पारुल शुक्ला ने कार्यक्रम में मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया, ए.आर.पी. गण व सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए तथा मिठाइयां व नाश्ता वितरित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।  इस मौके पर प्रधानाध्यापिका गीता वर्मा, शिक्षा मित्र प्रियंका द्विवेदी, नाज़िया ज़ुबैर व विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं एवं समस्त अभिभावकगण भी मौजूद रहें।

मीना दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

देवा, बाराबंकी। क्षेत्र के विद्यालयों में केक काटकर मीना का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान मिशन हरियाली के सयोजक व पर्यायवरण प्रेमी विजय प्रताप सिंह के द्वारा क्षेत्र के कई विद्यालय में वृक्षारोपण किया इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कुसुंभा में मीना सुगमकर्ता मंजू वर्मा ने अपनी टीम के साथ केक काटकर मीना का जन्मदिन मनाया। इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मीना अध्यक्ष आराध्या वर्मा ने मीना की सोच कविता गाकर सबको अपने कार्यों के बारे में बताया। प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह ने मीना द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करवाया तथा पृथ्वी को सदैव हरा भरा रखने का सभी को संकल्प दिलवाया। मिशन हरियाली अपने संकल्प को पूरा करते हुए मीना के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अनेक विद्यालय में कराए वृक्षारोपण कई विद्यालय में जाकर स्वयं किया वृक्षारोपण और कई विद्यालयों में पौधे के डोनेट किऐ प्राथमिक विद्यालय अकटहिया, कम अपोजिट अकटहिया, प्राथमिक विद्यालय विद्यालय रसीदपुर, प्राथमिक विद्यालय खिजिरपुर, प्राथमिक विद्यालय रोशन नगर, प्राथमिक विद्यालय शेषपुर, कम्पोजिट विद्यालय मलूकपुर, कम्पोजिट विद्यालय वतियामऊ, प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में मिशन हरियाली द्वारा मीना के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!