मोदी के नेतृत्व में देष विकास की ओर बढ़ रहा है : अरविन्द षर्मा
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। देवा इलाके के विशुनपुर कस्बे स्थित भगवानदीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मूलनिवासी समाज पार्टी द्वारा अति पिछड़ा, अति दलित एवं गरीब सवर्णों के बुद्धिजीवियों का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार शर्मा रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने 40 वर्षों तक प्रदेश को ठगा है। इन पार्टियों ने जाति, बिरादरी के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भीमसेन राजभर ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग वास्तव में मेहनतकश वर्ग है जो लोग उत्पादन का काम कर रहे हैं देश उनका ऋणी है ।लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि जो यह कुछ पैदा कर रहा है वह हर जरूरी चीजों से महरूम है वही मेहनतकशो की कमाई लूटने वाले अपने आप को बुद्धिजीवी कहते हैं जब तक जाति बिरादरी धर्म के नाम पर जनता को गोलबंद करने का काम चलता रहेगा तब तक मेहनतकश लोगो के साथ यही होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमरेश शुक्ला, राघवेंद्र मिश्रा, अवधेश सिंह, ओम प्रकाश रावत, अरविंद राजभर, राम सागर चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211