मानसी ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया रोशन पिता बोले गरीबी में भी बेटी के सपनों को खत्म नही होने देंगे

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। गांव की मिट्टी से निकली गरीब परिवार की मानसी चैहान ने केरल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर गांव एव जिले का नाम रोशन किया। मानसी चैहान की इस उपलब्धि पर माता पिता एवं गांव वाले फुले नही समा रहे है। ब्लाक, जिला एव राज्य स्तर की बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में परचम लहराने के बाद केरल के तिरुवनन्तपुरम में बीते वर्ष-27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच हुई राष्ट्रीय स्तर की स्वच्छ हरित एव स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान तकनीकी एव नवाचार पर आयोजित बाल विज्ञान प्रतियोगिता में मानसी चैहान ने डेंगू बुखार में हर्बल दवाओं के असर पर बेहतर प्रदर्शन कर सबसे कम उम्र की बाल वैज्ञानिक बनने का सपना पूरा किया। राष्ट्रीय स्तर की आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदेश के 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस सफलता पर बाल वैज्ञानिक मानसी चैहान ने दूरभाष पर बताया कि परिवार एव हमारी टीचरों के सहयोग से ही वह इस सफलता को हासिल कर सकी हैं। बताते चले कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ागाँव में कक्षा 6 की 11 वर्षीय छात्रा मानसी चैहान ग्राम बड़ागाँव निवासी निर्धन स्वामीदयाल चैहान की पुत्री है। चार भाईयो में अकेली बहन मानसी ने माता पिता का नाम इस तरह रोशन किया जो आज नजीर बन गया है और मानसी चैहान को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मिलने पर गरीब पिता स्वामीदयाल चैहान एव माता शान्तीदेवी की आँखों में खुशी के आँसू झलक आये और बेटी की कामयाबी पर कहा कि हम गरीबी में भी बेटी के सपनों को खत्म नही होने देंगे बेटी की पढ़ाई के लिए दिनरात मेहनत करेंगे जिसके लिए हम किसी भी तरह की कोताही नही बरतेंगे। उल्लेखनीय हो कि मानसी के पिता साईकिल में पिपिया में नील भरकर बेचने का काम करते है तथा माँ ग्रहणी है। गरीबी का यह आलम है कि घर में एक भी पक्की दीवार नही है और फूस की झोपड़ी में रहकर आज मानसी चैहान ने राष्ट्रीय स्तर की बाल वैज्ञानिक का खिताब हासिल किया है।

पूर्वमंत्री ने दूरभाष पर बाल वैज्ञानिक एवं गाइड टीचर को दी बधाई

ग्राम बड़ागाँव की एक निर्धन परिवार की कक्षा 6 की छात्रा मानसी चैहान को जब राष्ट्रीय स्तर की बाल वैज्ञानिक का खिताब मिला तो पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप एव पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने फोन कर बाल वैज्ञानिक मानसी चैहान एव गाइड टीचर ऋचा सिंह, अरुण कुमार वर्मा को बधाई दी।

Don`t copy text!