चैकीदार समाज के रक्षक हैं: राघवेन्द्र प्रभारी निरीक्षक ने चैकीदारों को वितरित किया कम्बल

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट

मसौली बाराबंकी। सन्त कबीर अध्यात्म संस्थान मुंजापुर व सन्त निष्ठा साहेब सामाजिक सेवा एव शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में शुक्रवार को मसौली थाना मुख्यालय पर प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने ग्राम चैकीदारों को कम्बल वितरण किया। ग्राम चैकीदारों को कम्बल देते हुए प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने कहा कि गांव का चैकीदार पुलिस व समाज के बीच का सजग प्रहरी होता है जिनके आत्मविश्वास से छोटे बड़े सभी अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस सजग है तो ही जनता को राहत मिलेगी। चैकीदार समाज के रक्षक हैं। जब सब चैन की नींद सो रहे होतें है तो चैकीदार अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए समाज की निगरानी कर रहा होता है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चैकीदार पुलिस परिवार से जुड़े हैं। जो पुलिस व्यवस्था की नीव है। गांव में होने वाले अपराध की प्रथम सूचना देते है। सन्त कबीर अध्यात्म संस्थान मुंजापुर के अध्यक्ष सन्त आलोकदास ने कहा कि ग्राम चैकीदार एव समाज के बीच की तीसरी आँख होती है। भीषण ठण्ड में भी अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभाते है।  तथा चैकीदारो द्वारा गाँवों की समस्याओं से पुलिस को अवगत कराकर छोटी-छोटी घटनाओं को बड़ी घटना होने से पहले ही रोकने में मदद करते है। कम्बल वितरण के मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, उपनिरीक्षक गुलाम मसूद खाँ, सुनीलदत्त, हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, गजराम बाबा, सत्यपाल सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, शिवम, अतुल वर्मा आदि लोग मौजूद थे।

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट

Don`t copy text!