तनुज पुनिया ने मंदिर पर लगायी झाड़ू, की पूजा
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की कड़ी मेहनत से कांग्रेस पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर प्रदेश के मुखिया का दिमागी संतुलन बिगड़ गया हैं, उनका महिला तथा दलित विरोधी बयान उनके मानसिक दिवालियेपन का सबूत हैं। भाजपा सरकार की डूबती हुई नैया को देखकर उनका महिला एवं दलित विरोधी बयान इस देश की करोड़ो महिलाओं के साथ-साथ दलित समाज का अपमान हैं। उक्त तीखी प्रतिक्रिया उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्य जोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के महिला, दलित विरोधी टिप्पणी पर आज नगर के मोहल्ला भीतरी पीरबटावन के बाल्मीकि नगर में स्थित महर्षि वाल्मीकि मन्दिर परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन की अगुवाई में कांग्रेसजनों के साथ झाडू लगाकर सफाई पूजा अर्चना के पश्चात् मौजूद आवाम के बीच व्यक्त किये, कार्यक्रम का संचालन युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी ने किया। इस मौके पर रमेश कश्यप, इन्द्रजीत रावत, गुड्डू गौतम, श्रीकान्त मिश्रा, सोनम वैश्य, तस्लीमन खान, अमित कुमार, बब्लू गौतम, ताराचन्द्र सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थें।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211