व्यास एकेडेमी की अनूठी पहल की हो रही प्रषंसा करेन्ट अफेयर्स चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। शहर के दशहराबाग स्थित व्यास एकेडमी के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर प्रति माह की दो तारीख को ‘करेन्ट अफेयर्स चैलेंज प्रतियोगिता‘ का शुभारंभ किया गया। जिससे कि जिले के प्रतियोगी छात्र प्रेरित हो सकें। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। संस्थान के द्वारा शुरू किए गए इस प्रतियोगिता के प्रथम संस्करण का शनिवार को परिणाम घोषित किया गया। करेन्ट अफेयर्स चौलेंज प्रतियोगिता के प्रथम संस्करण में प्रथम दस विजेता छात्र, छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नागेश्वर दीक्षित ने प्राप्त किया। इसी क्रम में प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आशुतोष रहे। करेन्ट अफेयर्स की इस प्रतियोगिता में अमन सिंह, निखिल, रोहित, कोमल मौर्या, रोशनी वर्मा, अंकिता वर्मा, गजल चौधरी, शालिनी वर्मा ने भी प्रथम दस विजेताओं की सूची में अपना स्थान बनाया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष शुक्ल, कवि विनय शुक्ल, पुलिस विभाग में सेवारत राजवीर पांडेय जी ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। संस्थान के शिक्षक शिवम वशिष्ठ ने कहा कि इस प्रतियोगिता का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करना है। इसके लिए व्यास एकेडेमी प्रति दिन शाम साढे नौ बजे ऑनलाइन छा समसामयिक घटनाओं से छात्रों को निःशुल्क परिचित कराती है। शिवम ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिमाह जिले का कोई भी छात्र निःशुल्क भाग ले सकता है। बाराबंकी जिले में प्रतियोगी छात्रों के लिए शुरू की गई अपनी तरह की प्रथम और अनूठी पहल है। छात्रों के अभिभावकों ने भी व्यास एकेडेमी की इस अनूठी पहल की प्रशंसा कर आशीर्वाद प्रदान किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन संस्थान के ही शिक्षक प्रवीन्द्र सिंह ने किया।कार्यक्रम के दौरान संस्थान से जुड़े शिक्षक अजय गौतम, जुल्फिकार, अविनेश, आकाश अमरेंद्र मिश्र, जयदीप, प्रह्लाद, राजितराम, पंकज, विकास मिश्र, आलोक शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489