डीएम एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिये निर्देष

एसएम न्यूज़24टाइम्स के मसौली संवाददाता शांती वर्मा रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने थाना सफ़दरगंज एव अपर जिलाधिकारी सन्दीप गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने थाना मसौली में फरियादियों की फरियाद सुन कर अधीनस्थों को निस्तारण का निर्देश दिये। थाना सफदरगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और राजस्व व पुलिसकर्मियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। रसौली निवासी मो. जान ने अपनी भूमि पर अतिक्रमण और साफ सफाई को लेकर शिकायत की वही रामदीनपुरवा में सह खातेदारों के बीच बटवारे की मांग। आला अधिकारियों ने मामले के निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर सुमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मौजूद रहे। वही थाना मसौली में अपर जिलाधिकारी सन्दीप गुप्ता एव अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह की मौजूदगी में बड़ागाँव निवासी मो. इलियास ने पड़ोसी से मारपीट की शिकायत की, डेढ़वा निवासी उदयराज ने रास्ते की मांग की वही प्रमोद कुमार ने चकमार्ग की पैमाइश की मांग की बाबा किंहौली निवासी हरिश्चन्द्र व शिवकैलाश ने रास्ते के लिए फरियाद की। इस मौके पर रामनगर तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार व प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव सहित राजस्वकर्मी मौजूद रहे।

फरियादी के द्वार पहुँचे आला अधिकारी

पूर्व में आयोजित थाना समाधान दिवस में दिये गये शिकायत पत्र का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताते हुए स्वयं आला अधिकारी निस्तारण के लिए मौके पर पहुँच गये जानकारी के अनुसार सफ़दरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डमौरा की प्रधान सन्तोष कुमारी ने  पंचायत भवन के आसपास जलभराव की शिकायत की थी जिसका निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद राजस्व व पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँच कर जलनिकासी की कोई व्यवस्था न देखकर निर्माणाधीन पंचायत भवन के स्थान चयनित करने वाले समिति के विरुद्ध एसडीएम सदर को जांच के आदेश दिए। साथ ही पंचायत भवन के निर्माण के सम्बन्धित कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए एक सप्ताह के में जलनिकासी के समस्या को दूर करने के आदेश दिए समस्या निस्तारित न होने की दशा में सम्बन्धित प्रधान व कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिये भी एसडीएम सदर को निर्देशित किया। इसी क्रम में डमौरा में बने प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। छात्र छात्राओं से पठन पाठन का स्तर देखा तथा छात्र छात्राओं से पुस्तको के सम्बंध में जानकारी ली।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के मसौली संवाददाता शांती वर्मा  रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

 

 

Don`t copy text!