भगवान ने सुनी मेरी मुराद : रामसनेही बन्धिया गांव में हुआ भव्य भण्डारा

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

देवा बाराबंकी। विकास खण्ड बंकी ब्लॉक के देवा में बन्धिया गांव में रोड़ के स्थिति मंदिर पर बीडीसी रामसनेही यादव ने एक भव्य भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि हमने भगवान से प्रार्थना की थी कि जब हम बीडीसी का चुनाव जीत जाएंगे तो एक विषाल भण्डारा करायेंगे। भगवान ने मेरी मुराद सुनी और मैं चुनाव जीत गया। भण्डार में ग्राम गंगवारा, खरेहटा, बन्धिया, कुरखिला एवं नरैनी गांव के लोगों को भारी संख्या में भंडारे मे हिस्सा लिया। इस मौके पर कीर्तन भजन का भी आयोजन हुआ।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

 

Don`t copy text!