आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर किया जागरुक
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स दरयाबाद बाराबंकी:7874257456
बाराबंकी। आजादी का अमृत महोत्सव के उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त पैनल अधिवक्ताओं द्वारा डोर टू डोर कैंपेन का आयोजन कर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। विभिन्न तहसील विधिक सेवा समितियों के द्वारा भी कई ग्राम सभाओं में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविरों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर जिला विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में लेखपाल आशा बहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एनएसएस और एनसीसी के छात्र इस अभियान में शामिल होंगे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स दरयाबाद बाराबंकी:7874257456