जिला कारागार बाराबंकी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी दिनांक 15 अक्टूबर 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव के उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री राधेश्याम यादव जी के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में विद्यार्थी दिवस के अवसर पर जिला कारागार बाराबंकी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में डिप्टी जेलर समेत अंजीर प्रशासन के कर्मचारी गण जिला कारागार में इग्नू की पढ़ाई करने वाले बंदी विद्यार्थी एवं अन्य विचाराधीन बंदी भी शामिल हुए। शिविर में बोलते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया की शिक्षा किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण इकाई है यदि व्यक्ति शिक्षित है तो वह अपने हक की लड़ाई लड़ सकता है और अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए लड़ सकता है। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक सेवाएं क्या है निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए कौन कौन से व्यक्ति पात्र हैं? की जानकारी देते हुए देश के मिसाइल मैन के नाम से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी के जीवन परिचय उनके व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा किए गए योगदान के विषय में बताया गया। जेल में निरुद्ध ऐसे सभी बंदी जो शिक्षारत हैं उन्हें सभी बुनियादी जरूरतों को मुहैया कराना जेल प्रशासन की जिम्मेदारी है और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निरंतर इन चीजों की निगरानी करता है शिविर में मोहम्मद सलमान, मोहित वर्मा एवं मोहित प्रजापति कार्यालय की ओर से शामिल हुए।


सहायक सूचना निदेशक बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि सरदार पटेल तिराहा बस स्टॉप बाराबंकी पर लगाए गए बड़े एलईडी मॉनिटर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के शार्ट फिल्म एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दैनिक क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया गया जिसे जनसामान्य के लोगों ने रुचि लेकर देखा एवं लाभान्वित हुए। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा डोर टू डोर कैंपेन का आयोजन कर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी के द्वारा स्काउट एंड गाइड की छात्राओं को लेकर डोर टू डोर अभियान चलाया गया।
उप समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक 16 व 17 अक्टूबर 2021 को जनपद बाराबंकी के विभिन्न ग्राम सभाओं में डोर टू डोर कैंपेन का आयोजन कर लोगों को जागरूक करेंगे। ग्राम पंचायतों पर डोर टू डोर अभियान की गति बढ़ाने के लिए और अधिक टीमों का गठन किया गया है जिसमें स्थानीय ग्राम प्रधान, आशा बहू, आंगनवाड़ी, आदि को सम्मिलित किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर जिला विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में लेखपाल आशा बहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एनएसएस और एनसीसी के छात्र इस अभियान में शामिल होंगे लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं की टीम तैयार की गई है जो अपने ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायतों पर घर-घर जाकर लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों से अवगत कराएंगे।: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!