वल्र्ड फूड डे के अवसर पर और फूड बैंक के चार वर्ष पूर्ण होने पर बच्चों एवं महिलाओं को राशन के साथ टी-शर्ट देकर किया गया सम्मानित

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

उ0प्र0 फूड बैंक के बाराबंकी इकाई का 48वें माह का राशन वितरित नवागत एसडीएम ने बच्चों को पहनाई टी-शर्ट, शाल लेकर किया सम्मानित बच्चों एवं लाभार्थियों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी, रोड पर चलने के लिए बताएं गये नियम

बाराबंकी। उप्र एहसास फूड बैंक की बाराबंकी इकाई के चार वर्ष पूरे होने और वल्र्ड फूड-डे के अवसर पर जहां क्षेत्र के बेसहारा व जरूरतमंद, 70 बच्चो को 48वें माह का राशन किट प्रदान किया गया वहीं राशन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नवागत उपजिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी ने फूड बैंक के लाभार्थी बच्चों को टी-शर्ट पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर  सम्मानित किया गया। बनीकोडर ब्लॉक परिसर में आयोजित राशन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी श्री त्रिवेदी ने बच्चों को राशन किट प्रदान करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, बच्चों की शिक्षा, भोजन और अच्छे कार्याें के लिए मोटीवेशन देना हर नागरिक का दायित्व है। अच्छा भोजन, स्वस्थ्य जीवन बनाता है, और जरूरतमंद बच्चों के लिए यह कार्य फूड बैंक के द्वारा विगत चार सालों से निरन्तर किया जा रहा है, यह जानकारी खुशी हो रही है, बच्चों को दिए जा रहे राशन और मोटीवेशन का कार्य सराहनीय है। चाइल्ड लाइन के निदेशक व फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार ने अपने बचपन की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए कहा कि विषम परिस्थितयों में पाए जा रहे बच्चों को फूड बैंक के द्वारा सामुदायिक सहयोग से मदद दी जा रही है, हमारा प्रयास है कि सुविधाओं के अभाव में किसी बच्चे का विकास बाधित न हो। इस अवसर बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सेनि बैंक अधिकारी जेएल भास्कर ने संतुलित भोजन की जानकारी देते हुए कहा कि हर बच्चे की भोजन थाली में कम से कम तीन रंगों का भोजन होना चाहिए, हरे रंग में हरी सब्जियां, पीले रंग में दालें और पके फल तथा सफेद रंग में चावल, दूध-दही, मूली शक्कर आदि भोज्य सामग्री प्रत्येक खुराक में मिलना चाहिए, इसे हम सन्तुलित भोजन कहते हैं। उन्होंने फूड बैंक के चार वर्ष पूरे होने व वल्र्ड फूड डे की शुभकामनाएं दी। प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रामबाबू मिश्रा एवं सचिव राकेश श्रीवास्तव ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और टी-शर्ट व राशन किट देकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा उपजिलाधिकारी को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। सहायक विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने इस अवसर पर फूड बैंक के चार साल के सफर को यादगार बताया कहा कि इस ब्लाक में फूड बैंक के द्वारा किया जा रहा कार्य मील का पत्थर साबित हो रहा है। राशन वितरण में ग्राम प्रधान विनय पाण्डेय, और ग्राम बठौली के प्रधान ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी। राशन वितरण में चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार ने सभी अतिथियों को औषधीय पौधे देकर स्वागत किया। टीम सदस्य राम कैलाश, अखिलेश कुमार, अंजली जायसवाल, वंदना देवी आदि लोगो का प्रमुख योगदान रहा।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 


Don`t copy text!