वेतन न मिलने से परेशान हैं नगर पालिका के कर्मचारी
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270
वेतन के लिए लगाया मुख्यमंत्री से गुहार
बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज के कर्मचारी समय से वेतन न मिलने के मिलने के कारण हैरान व परेशान, वहीं नगर पालिका नहीं दे रही है अपने कर्मचारियों की तरफ ध्यान मजबूर होकर कर्मचारियों ने खोला ई0ओ0 व चेयरमैन के विरूद्ध मोर्चा। वहीं सामूहिक रूप से कर्मचारीगण ने मुख्यमंत्री को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर समय से वेतन भुगतान की मांग की है। कई कर्मचारी तो नगर पालिका के रवैय्ये से क्षुब्ध नजर आ रहे हैं कह रहे हैं कार्यक्रमों में पानी की तरफ बहाया जाता है पैसा लेकिन कर्मचारियों को त्यौहार पर भी नहीं मिल रहा है मेहनत का पैसा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री जी हम सब लोग नगर पालिका परिषद के कर्मचारी है पूर्व अधिशाषी अधिकारी मुनेन्द्र सिंह राठौर व एस0के0 सिंह के कार्यकाल में हम सभी कर्मचारियों को वेतन व पेंशन 4 या 5 तारीख को प्रत्येक माह में मिल जाती थी परन्तु वर्तमान समय में अधिकारियांे की घोर लापरवाही की वजह से 15 से 20 तारीख के आसपास ही हम लोगों के वेतन व पेंशन भुगतान होता है। जबकि बच्चों के स्कूल की फीस का समय 10 तारीख ही निश्चित है, मुख्यमंत्री जी आपके आदेशानुसार समय पर वेतन व पेंशन भुगतान के आदेश दिये जा चुके हैं और पैसा भी समय से शासन द्वारा भेजा जा रहा है। वर्तमान समय में यह पता चला है कि अक्टॅूबर 2021 के आखिरी सप्ताह में वेतन व पेंशन देंगे जिससे कर्मचारियों को दीपावली में वेतन न देना पड़े।
अब देखना यह है कि क्या नगर पालिका के कर्मचारियांे को समय से वेतन मिलेगा या उनकी दीपावली बिना वेतन के ही होगी।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270