बाराबंकी पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बाराबंकी में शहीद स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि ।
आज दिनांक 21.10.2021 को पुलिस लाइन बाराबंकी में अमर शहीदों की याद में प्रति वर्ष की भांति पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा शहीद पुलिसकर्मियो का स्मरण करते हुए परेड ग्राउण्ड स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।