भाजपाईयों ने किया चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

बाराबंकी। देशभर में कोरोना टीकाकरण का 100करोड़ का लक्ष्य पूरा करने के अभियान के चलते शुक्रवार को भी भाजपाइयों ने विभिन्न अस्पतालों व चिकित्सा केंद्रों में टीका उत्सव मनाया। इस दौरान चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित भी किया गया। जिला अस्पताल में आयोजित सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल मे स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया उनके साहसिक निर्णयों के कारण देश ने वैक्सीनेशन कराकर कोरोना पर जीत हासिल की, जिसमे चिकित्सको एवं सहयोगी स्टाफ के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने महिला एवं पुरुष अस्पताल पहुँचकर पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर चिकित्सकों एवं सहयोगी स्टाफ को सम्मानित किया। इस अवसर पर संदीप गुप्ता, स्वराज सौरभ रावत, सरिता सिंह, अर्चना मिश्रा मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

 

Don`t copy text!