पटेल के बताये रास्ते पर चले समाज : गोप
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
बाराबंकी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल अखंड भारत के शिल्पी थे। उनके बताए रास्ते पर चलने से ही समाज व राष्ट्र मजबूत होगा। यह बात पूर्व काबीना मंत्री अरविंद सिंह गोप ने सपा कार्यालय रामनगर पर आयोजित अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह में कही। श्री गोप ने कहा कि आज हम सभी लोगों के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद हरदोई में लौह पुरुष की प्रतिमा का अनावरण किया है।भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश व देश का किसान मजदूर नौजवान सभी परेशान हैं। किसान अपना धान औने पौने दामों में बेचने को मज़बूर है। अभी तक धान क्रय केंद्र नहीं खुले हैं खाद की भी भारी किल्लत है। नौजवान रोजगार न पाने के चलते दर-दर भटक रहा है लौह पुरुष के जन्मदिन पर हम सभी लोग इस बात की शपथ लेते हैं कि आगामी 2022 के चुनाव में युवा नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों में प्रदेश की बागडोर सौंप कर ही दम लेंगे। आने वाला कल सपा का ही होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, राजन सिंह, शीतला सिंह, नसीम कीर्ति, वसीम बेलखरा, हसमत अली गुड्डू आदि मौजूद रहे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705