हिमांचल में BJP है पावर में लेकिन मुरझाया ‘कमल’, कांग्रेस ने किया ‘क्‍लीन स्‍वीप…

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव नतीजे बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाले हैं. मंगलवार को हुई मत गणना में कांग्रेस ने मंडी लोक सभा सीट पर जीत हासिल की साथ ही तीनों विधान सभा सीटों पर भी जनता ने हाथ का साथ दिया. हिमाचल में सरकार होते हुए भी कमल का ‘मुरझाना’, बीजेपी के लिए चिंताजनक हैं.  

निवार्चन आयोग द्वारा जारी परिणामों के मुताबिक मंडी संसदीय सीट पर, दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करगिल युद्ध के नायक एवं भाजपा के उम्मीदवार बिग्रेडियर (अवकाश प्राप्त) खुशाल ठाकुर को शिकस्त दी. इसके साथ ही कांग्रेन ने तीनों विधान सभा सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशियों को धूल चटा दी.

हिमाचल में कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा, नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. देश में माहौल बदल रहा है. बीजेपी की सरकारों से लोग परेशान हैं. राजीव शुक्ला ने कहा, लोक सभा सीट हारना केंद्र के प्रति नाराजगी और तीनों विधान सभा सीटों पर हार राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करता है.

Don`t copy text!