आकाश पटेल का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रान्त का 59 वें अधिवेशन अयोध्या में सफल हुआ। जिनमे बाराबंकी की 158 संख्या ने सहभाग किया जिसमें 43 छात्रा 15 शिक्षक व  100 छात्रों का रहना हुआ। प्रान्त अधिवेशन में दायित्वो की घोषणा हुई जिसमें बाराबंकी जिले का नवीन दायित्व धारियों का स्वागत जिला कार्यालय पर बुधवार को किया गया। जिसमें आकाश पटेल रुद्र को तीसरी बार अवध प्रान्त का प्रदेश सह मंत्री बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। जिसपर जिले के कार्यकर्ताओं ने आकाश पटेल का जोरदार स्वागत किया। अवध प्रान्त में 15 जिले आते है। आकाश पटेल ने विद्यार्थी परिषद के मिशन साहसी, सामाजिक अनुभति व नेशन फस्ट वोटिंग मस्ट जैसे कार्यक्रमो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री पटेल ने विद्यार्थी परिषद के संपर्क में 2012 से है आकाश पूर्व में बाराबंकी के नगर सह मंत्री, नगर मंत्री, जिला संयोजक, साकेत विभाग के विभाग संयोजक रहे। वही निशान्त द्विवेदी, अवंतिका रावत,पार्थ चतुर्वेदी, प्रभात अवस्थी, महेश मौर्य, सरदार कुंवर सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के दायित्व की जिम्मेदारी दी गई व सर्वेश अवस्थी को लखनऊ विभाग का विभाग सह संयोजक बनाया गया। सर्वेश पूर्व में नगर मंत्री, जिला सह संयोजक रहे है। स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिला संगठन मंत्री अमन मिश्र, नगर विस्ताराक मोहम्मद तकी ने सभी का मुंह मीठा किया।  इसी के साथ जेएनयू में होने वाली घटना का पर विद्यार्थी परिषद ने घटना का पूर्णा विरोध करते हुए वामपंथ का पुतला फूंका। इस दौरान जनेस्मा कालेज अध्यक्ष आदर्श सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनुशासित संगठन। जो वामपंथियों द्वारा सुरचित घटना जेएनयू  विश्वविद्यालय में की गई है उसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घोर निंदा करती हैं। इस अवसर पर जिला संयोजक अविनाश गुप्ता, अतुल वर्मा, सुधांशु वर्मा, अविनाश बाजपेई, राजकुमार, उत्कर्ष सिंह, कृष्णकांत, विशाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी 

Don`t copy text!